Ind vs Eng: Moeen Ali says 'world-class' Virat Kohli does not have a weakness | वनइंडिया हिन्दी

2021-01-31 44



Moeen Ali believes that he would find it hard to get Virat Kohli's wickets in the upcoming Test series against India. Virat Kohli would be returning to cricket after paternity leave that saw him missing the final three Tests in Australia. The fans expect Kohli to go all guns blazing in the first Test in Chennai which begins on February 5th.

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को लगता है कि उन्हें अभी भी मैच जीतने वाले प्रदर्शन मिलने वाले हैं। उन्होंने अपने लिए छोटे लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिन्हें वह भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में हासिल करना चाहते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है, जिसके लिए तैयारी जारी है।

#IndvsEng #MoeenAli #ViratKohli